बदायूं, नवम्बर 17 -- बदायूं, संवाददाता। फेसबुक पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का आपत्तिजनक फोटो वायरल करने के आरोप में दो युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पीड़ित द्वारा तहरीर देने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हजरतपुर थाना क्षेत्र के वमनपुरा गांव के रहने वाले गौतम पुत्र केशराम कश्यप ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 14 नवंबर की शाम करीब सात बजे दियोचरी गांव के राघवेन्द्र पुत्र साहव सिंह यादव और ओमवीर पुत्र अग्रपाल यादव अपने मोबाइल फोन से फेसबुक पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का अशोभनीय फोटो वायरल कर रहे थे। गौतम ने कहा कि यह कृत्य धार्मिक भावनाओं को भड़काने वाला है और विभिन्न समुदायों के बीच वैमनस्य की स्थिति पैदा कर रहा है। गौतम ने वायरल फोटो का स्क...