सहारनपुर, अगस्त 5 -- सहारनपुर। मां शाकम्भरी देवी की कृपा भूमि सहारनपुर में सोमवार को स्मार्ट सिटी परियोजना के अंतर्गत 381 करोड़ रुपये की 15 विकास योजनाओं का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रिमोट से लोकार्पण किया। जनमंच सभागार में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को चेक व चाबियां प्रदान कर सम्मानित भी किया। मुख्यमंत्री दोपहर करीब 1:50 बजे जनमंच सभागार में पहुंचे। उनके आगमन पर सभागार 'जय श्रीराम', 'भारत माता की जय' और 'योगी-योगी' के नारों से गूंज उठा। महापौर डॉ. अजय कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री का स्वागत पुष्पगुच्छ भेंट कर किया। लोक निर्माण विभाग के राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने अंगवस्त्र पहनाकर अभिनंदन किया। इसके बाद कमिश्नर अटल कुमार राय, डीएम मनीष बंसल और एसएसपी आशीष तिवारी ने काष्ठ की मूर्ति भेंट कर मुख्यमंत्...