फर्रुखाबाद कन्नौज, जून 6 -- फर्रुखाबाद। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जन्म दिवस पर पार्टी कार्यालय आवास विकास में पौधरोपण किया गया। इस दौरान जिलाध्यक्ष समेत कई पदाधिकारियों ने पौधे रोपित किए। जिलाध्यक्ष फतेह चंद्र वर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जन्म दिवस पर सभी ने उनके दीर्घायु होने की कामनायें कीं। उन्होंने कहा कि यूपी में भाजपा सरकार बनने के बाद गरीबो, वंचितों, शोषितों के जन कल्याण के लिए कार्य किया गया। जो प्रदेश कभी बीमारू हुआ करता था उस प्रदेश में अब बेहतर व्यवस्थाएं हुई हैं। इस दौरान शिवांग रस्तोगी, धर्मेंद्र राजपूत अभिषेक बाथम, विकास पांडेय, अभिषेक बाजपेयी, वीरेद्र कठेरिया, रमला राठौर आदि की उपस्थिति रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...