मऊ, जून 6 -- मऊ। हिंदू जागरण समिति के तत्वावधान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का 53वां जन्मदिवस समारोह भीटी हनुमान नगर स्थित कार्यालय पर धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर हिंदू जागरण समिति के कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जन्मदिन की शुभकामनाएं व्यक्त किया। हिंदू जागरण समिति के कार्यकर्ताओं ने जन्मोत्सव कार्यक्रम के बाद 12 यूनिट रक्तदान किया। हिंदू जागरण समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुजीत कुमार सिंह ने योगी आदित्यनाथ को एक हिंदुत्व वादी विचारधारा वाला नेता बताया। कहा कि योगी आदित्यनाथ संत परंपरा को आगे बढ़ाते हुए हिंदू संस्कृति एवं परंपराओं को बढ़ावा देने के लिए काम कर रहे हैं। उनकी नीतियां कानून और व्यवस्था को मजबूत करना और आर्थिक विकास को बढ़ावा देने वाला है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में कई महत्वपूर्ण उपलब...