सहारनपुर, दिसम्बर 6 -- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज (रविवार) सहारनपुर आ रहे हैं। वह संगठन की सर्किट हाऊस में होनी वाली बैठक में भाग लेंगे। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर पुलिस-प्रशासन अलर्ट हो गया। सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया है। वहीं, संगठन की ओर से तैयारियां कर ली गई है। बताया जा रहा है कि वेस्ट यूपी और मंडल स्तर के भाजपा के शीर्ष नेता, जनप्रतिनिधि और पदाधिकारी बैठक में मौजूद रहेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का शनिवार को कार्यक्रम आ गया है। मुख्यमंत्री का राजकीय हेलीकाप्टर रविवार की शाम चार बजे पुलिस लाइन हेलीपैड पर उतरेगा। इसके पश्चात मुख्यमंत्री पुलिस लाइन सड़क मार्ग से काफिले के साथ चार बजकर दस मिनट पर सर्किट हाऊस पहुंचेंगे, जहां चार बजकर दस मिनट से पांच बजकर दस मिनट तक संगठन की बैठक लेंगे। शाम पांच बजकर 25 मिनट पर मुख्यमंत्...