गोरखपुर, दिसम्बर 28 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अपराह्न 03 बजे (रविवार) गोरखपुर आएंगे। एनसीसी एकेड़मी का निरीक्षण उपरांत ट्रांसपोर्टनगर और धर्मशाला रैन बसेरा का निरीक्षण कर जरूरतमंदों में कंबल और भोजन का वितरण करेंगे। उसके बाद विरासत गलियारा के विकास कार्यो का निरीक्षण करेंगे। निरीक्षण एवं कंबल वितरण व्यवस्था के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने ड्यूटी लगाई है। दो दिवसीय दौरे पर आ रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तालकंदला में निर्माणाधीन राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) एकेडमी का आज रविवार को निरीक्षण करेंगे। मुख्यमंत्री दोपहर करीब तीन बजे सर्किट हाउस आएंगे जहां से सीधे तालकंदला जाएंगे और निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लेंगे। निरीक्षण के बाद वह टीपी नगर स्थित रैन बसेरा परिसर में असहाय...