मुरादाबाद, अगस्त 6 -- मुरादाबाद। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को मुरादाबाद में अटल आवासीय विद्यालय समेत 1186 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। वह यहां रात्रि विश्राम करेंगे और गुरुवार को संभल जिले के बहजोई में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचेंगे। सीएम के कार्यक्रम में बारिश खलल डाल रही है। कार्यक्रम स्थल बदल जाने के बाद भी बारिश से अफसर व्यवस्था करने में जुटे हैं। जलभराव के चलते मुख्यमंत्री की जनसभा अब बुद्धि विहार मैदान की जगह 24वीं वाहिनी पीएसी में होगी। लगातार बारिश से जनसभा में व्यधान की आशंका से अफसर हलकान हैं। प्रशासन पुलिस के अधिकारी व्यवस्था बनाने में जुटे हैं। जिलाधिकारी अनुज सिंह ने बताया कि युवा उद्यमी योजना से संबंधित कार्यक्रम व विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास जो सर्किट हाउस के पीछे ...