गोरखपुर, अप्रैल 19 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को मानबेला के मंच से 1500 करोड़ रुपये की लागत वाली 146 विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। शनिवार की शाम 4 बजे मुख्यमंत्री मानबेला के मंच से 08 कार्यदायी संस्थाओं के 436 करोड़ 99 लाख 71 हजार रुपये के 51 कार्यों का लोकार्पण करेंगे। वहीं, 12 कार्यदायी संस्थाओं के 1060 करोड़ 98 लाख 83 हजार रुपये के 95 कार्यों का शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 04 बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे। यहां लगाए गए विभिन्न स्टॉल का निरीक्षण करने के उपरांत मंच पर आएंगे। पिपराइच विधायक महेंद्र पाल सिंह एवं सांसद रवि किशन शुक्ला के स्वागत संबोधन के उपरांत मुख्यमंत्री लाभार्थियों को मंच से किट प्रदान करेंगे। उसके पश्चात लोकार्पण एवं शिलान्यास संबंधी वीडियो फिल्म का प्रदर्शन देखें...