अलीगढ़, सितम्बर 10 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। उद्योग स्थापना व सर्विस सेक्टर के लिए मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में लोन लेने के लिए आवेदक आवेदन कर सकते हैं। उद्योग स्थापना के लिए 25 लाख व सर्विस सेक्टर के लिए 10 लाख रुपये का लोन मिलता है। सरकार की ओर स 25 फीसदी मार्जिन मनी दी जाती है। संयुक्त आयुक्त उद्योग बीरेंद्र कुमार ने बताया कि आवेदक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने वाले की आयु 18 से 40 साल होनी चाहिए। योजना को लेकर आईटीआई रोड जिला उद्योग केंद्र में जानकारी ली जा सकती है। आवेदन diupmsme.upsdc.gov.'in ''पर कर सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...