हापुड़, मई 29 -- मुख्यमंत्री युवा उधमी विकास अभियान के अंतर्गत युवाओं को रोजगार से जोडऩे को गोष्ठी कर अहम जानकारी मुहैया कराई गई। सिंभावली विकास खंड कार्यालय में बुधवार को जिला उद्योग विभाग के तत्वाधान में गोष्ठी का आयोजन हुआ, जिसमें जिला उद्योग के जिला प्रबंधक सोनू त्यागी ने बताया कि सरकार द्वारा सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम के साथ ही निर्यात प्रोत्साहन विभाग द्वारा मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत डेढ़ सौ से अधिक प्रोफेशनल रोजगार हेतु जिला उद्योग द्वारा युवा उद्यमी योजना के अंतर्गत कम से कम आठवीं पास तक के युवाओं को कारोबार के लिए दस लाख और पांच लाख तक का कर्ज देने की योजना ग्रामीण अंचल में चलाई जा रही है। उद्योग विभाग के जिला प्रबंधक ने यह भी बताया कि लाभार्थी स्वयं ही जनसेवा केंद्र पर जाकर वेब साइट प...