शामली, अप्रैल 29 -- मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना को लेकर डीएम अरविन्द कुमार चौहान की अध्यक्षता में सोमवार को विकास भवन सभागार में बैठक आयोजित की गई। डीएम ने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना में प्रगति की समीक्षा करते हुए संतोषजनक प्रगति न होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए जीएमडीआईसी जेस्मिन और सहायक आयुक्त उद्योग इशिता मित्तल का वेतन रोकने के साथ कार्यवाही की भी चेतावनी दी गई। बैठक में सहायक आयुक्त उद्योग द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में वार्षिक लक्ष्य 1700 के सापेक्ष अब तक 557 आवेदन पत्र विभिन्न बैंक शाखाओं को ऋण उपलब्ध कराने के लिए प्रेषित किए गए हैं। अब तक 33 आवेदन पत्रों में ऋण स्वीकृति दी गई है तथा 22 लोगों को ऋण वितरण की कार्यवाही की गई है। डीएम ने बैंक वार समीक्षा करते हुए जिन बैंकों की प्रगति संतोषजनक नहीं मिली उनको क...