गाज़ियाबाद, मई 17 -- गाजियाबाद, संवाददाता। मुख्यमंत्री युवा विकास अभियान योजना की जानकारी देने के लिए जिले में शिविर लगाए जाएंगे। यह जानकारी लोहिया नगर स्थित जिला उद्योग केंद्र में शनिवार को पत्रकार वार्ता करते हुए उद्योग विभाग के उपायुक्त श्रीनाथ पासवान ने दी। इस अभियान के अंतर्गत जिले के विभिन्न क्षेत्रों में युवाओं को सरकारी योजनाओं की जानकारी देने के लिए शिविर का समय समय पर आयोजन किया जाएगा। उद्योग विभाग के उपायुक्त ने बताया कि योजना में युवाओं को विभिन्न ट्रेडों व्यवसाय करने के लिए ब्याज मुक्त लोन दिया जाता है।इसमें युवा पांच लाख रुपए तक का ब्याज मुक्त लोन ले सकते हैं और अपना रोजगार शुरू कर सकते हैं। इसके लिए राजेश कुमार गुप्ता और उनकी टीम जगह जगह पर शिविर लगाएगी। शिविर में युवाओं को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में सभी महत्वप...