शाहजहांपुर, मार्च 6 -- ददरौल। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना उत्तर प्रदेश सरकार की एक पहल है, जो युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करती है। इस योजना के तहत युवाओं को अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए 5 लाख रुपये तक का ब्याज मुक्त ऋण मिलता है। योजना का लाभ उठाने के लिए युवाओं को ऑनलाइन आवेदन करना होगा और कुछ दस्तावेज जमा करने होंगे। इस योजना के अंतर्गत सभी कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है एवं इस योजना का लाभ ले सकते हैं। इस योजना को गांव में ब्लॉक स्तर पर पहुंचाने के लिए ब्लॉक स्तर पर कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से एक जारूकता अभियान कराया जा रहा है जिसमे सभी पात्र प्रतिभागी योजना के अंतर्गत भाग ले रहे है और कार्यक्रम के तहत रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...