संतकबीरनगर, नवम्बर 23 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना की गहन समीक्षा बैठक कलक्ट्रेट सभागार में हुई। बैठक में विभिन्न बैंकों के क्षे़त्रीय प्रबंधक एवं जिला समन्वयक उपस्थित रहे। उपायुक्त उद्योग राजकुमार शर्मा ने योजना के विषय में विस्तृत जानकारी दी। बताया कि बैंकों को 2094 पत्रावलिया प्रेषित की गई, जिसके सापेक्ष मात्र 700 लाभार्थीयों के ऋण वितरित किए गए हैं जो इस माह सीएम डैशबोर्ड पर प्रदर्शित लक्ष्य 850 के सापेक्ष बहुत ही कम है। समीक्षा के दौरान एक्सिस बैंक, बैंक आफ बड़ौदा, बैंक आफ इण्डिया, एचडीएफसी बैंक, इंडियन बैंक, यूनियन बैंक आफ इण्डिया की प्रगति बहुत ही निराशाजनक पाई गई। मुख्य विकास अधिकारी ने क्षेत्रीय प्रबन्धक से कहा कि लक्ष्य के सापेक्ष योज...