बहराइच, मई 10 -- बहराइच, संवाददाता। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी मोनिका रानी ने उपायुक्त उद्योग को निर्देश दिया कि योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए बैंकों से समन्वय हेतु नोडल अधिकारी नामित कराएं। ताकि अधिक से अधिक युवाओं को योजना से जोड़ा जा सके। डीएम ने कहा कि स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को उत्पादन कार्यों के लिए प्रशिक्षित करें तथा योजनान्तर्गत मशीनों की स्थापना कर उन्हें विभिन्न ट्रेडों से जोड़ा जाय। डीएम ने सुझाव दिया कि इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत नवाचार को प्रोत्साहित कर प्रत्येक ब्लाक में ब्लाक की भौगोलिक परिस्थिति तथा अनुकूलता को देखते हुए प्रोजेक्ट्स लगाये जाए। डीएम ने कहा कि सम्बन्धित अधिकारी बैठकों पर फोकस करने के बजाय गांव-गांव भ्रमण कर क्षेत्रीय सर्वें के आधार पर उपलब्ध संसाधनों, माकेर्...