बुलंदशहर, मई 2 -- प्रदेश सरकार की ओर से मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना शुरू की गई। जिसका लाभ लेने के लिए युवा रोजाना बैंकों के चक्कर लगा रहे हैं। जिसके बाद भी उन्हें रोजगार शुरू करने के लिए योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। इसको लेकर युवा काफी परेशान हैं। युवाओं को नए रोजगार शुरू करने के लिए प्रदेश सरकार की ओर से मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना शुरू की गई। जिसमें उन्हें पांच लाख का ऋण दिया जाता है। यह ऋण ब्याज मुक्त है। इसको लेकर युवाओं ने ऑनलाइन आवेदन किए। जिसके बाद उनकी फाइलें बैंकों में अटकी पड़ी है। युवा लगातार बैंकों के चक्कर लगा रहे हैं। जिससे उन्हें योजना का लाभ मिल सके। महीनों गुजरने के बाद भी अभी तक उन्हें योजना का लाभ नहीं मिला है। युवाओं के अनुसार बैंकों की ओर से विभिन्न प्रकार के कागजों को पूरा करने के लि...