संतकबीरनगर, जुलाई 24 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। जिलाधिकारी आलोक कुमार की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना के क्रियान्वयन, संचालन एवं अनुश्रवण के लिए गठित डिस्ट्रीक प्रोग्राम मैनेजमेंट यूनिट की बैठक कलेक्ट्रेट में बुधवार को आयोजित हुई। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी मौजूद रहे। बैठक में सदस्य सचिव, उपायुक्त उद्योग राजकुमार शर्मा ने योजना के विषय में विवरण देते हुए अवगत कराया कि योजना के प्रथम चरण में पांच लाख तक की परियोजनाओं के लिए चार वर्षों तक 100 प्रतिशत ब्याज मुक्त तथा कोलेटरल गारन्टी मुक्त ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। पूर्वांचल क्षेत्र के आवेदकों को परियोजना लागत का 10 प्रतिशत स्वयं का अंशदान बैंक में जमा करना होगा, जो परियोजना ऋण के साथ मुक्त किया जाएगा। योजना की पात्रता में आयु सीमा 21 से 40 वर्ष,...