अलीगढ़, मार्च 1 -- मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना में बैंक बने रोड़ा, 998 आवेदन लंबित -1612 आवेदन में 337 हुए स्वीकृत, 112 को ही दिया गया लोन -जिला उद्योग केन्द्र ने लीड कैनरा बैंक से वापिस ली एफडी, चेतावनी पत्र जारी किया -बैंकों द्वारा आवेदन आपत्ति लगाकर वापिस भेजा जा रहा, अब तक 112 लोगों को मिला लोन -बीते दिनों बैंकों द्वारा फाइलें रोकने पर कैबिनेट मंत्री ने भी जताई थी नाराजगी, नहीं हुआ सुधार -अब कमिश्नर द्वारा लीड बैंक सहित अन्य बैंकों से जवाब तलब किया गया फोटो- अलीगढ़। वरिष्ठ संवाददाता। प्रदेश सरकार की शीर्ष प्राथमिकता में शामिल मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान में बैंक रोड़ा बन गए हैं। अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि 1612 आवेदनों में से 998 आवेदन अलग-अलग बैंकों के स्तर पर लंबित हैं। सिर्फ 112 भाग्यशाली आवेदकों को ही लोन स्वीक...