हरदोई, दिसम्बर 28 -- हरदोई, संवाददाता। युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने और स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शुरू की गई मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना में जनपद ने प्रदेश स्तर पर उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है। योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के चलते जनपद प्रदेश में चौथे स्थान पर पहुंच गया है। उपायुक्त उद्योग हर्ष प्रताप सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के अंतर्गत इस वित्तीय वर्ष में जनपद को कुल 2800 युवाओं को लाभान्वित करने का लक्ष्य प्राप्त हुआ था। लक्ष्य के सापेक्ष जनपद में युवाओं ने योजना के प्रति जबरदस्त उत्साह दिखाया और अब तक कुल 10,313 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। इनमें से 7,523 आवेदनों की जांच पूर्ण कर उन्हें संबंधित बैंकों को भेजा जा चुका है। उपायुक्त ने बताया जिलाधिकारी अनुनय झा के प्रयासों से अब तक 2,703 आवेदनों को ...