श्रावस्ती, अगस्त 26 -- श्रावस्ती। जनपद में आपदा मित्रों को स्वरोजगार से जोड़ने की जिलाधिकारी की मुहिम रंग ला रही है। विभिन्न आपदाओं से निपटने के लिए 430 आपदा मित्रों को प्रशिक्षित कराया गया था। डीएम अजय कुमार द्विवेदी ने इन्हें अपने ग्राम स्तर पर ही रोजगार से जोड़ने का निर्णय लिया। जिसके तहत आपदा मित्रों को मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना का लाभ दिलाने के लिए 10 जून को सेमिनार आयोजित किया गया। जिसमें आपदा मित्र गया प्रसाद निवासी कोकल ने डीजे के व्यवसाय के लिए आवेदन किया। जिसके बाद उन्हें इंडियन बैंक की ओर से 3.50 लाख रुपये का ऋण दिया गया। गया प्रसाद आज खुद का व्यवसाय कर रहे हैं। आपदा मित्र गया प्रसाद ने बताया कि आपदा विशेषज्ञ अरुण कुमार मिश्र ने सभी आपदा मित्रों का सेमिनार बुलाकर उन्हें मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना का लाभ उठाने क...