फर्रुखाबाद कन्नौज, मई 17 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना पर जिले के बैंक पलीता लगाने पर तुले हैं। इसीलिए प्रदेश में युवाओं को ऋण उपलब्ध कराने में जिले का 44 वां स्थान है। डेढ़ माह में 777 , पांच लाख ऋण की फाइलों को बैंकों को प्रेषित किया गया लेकिन मात्र 105 आवेदकों को ही ऋण उपलब्ध हुआ है। जिले में उद्योग लगाने अगर उद्योग को और विस्तार करने को प्रदेश सरकार पांच लाख तक का ऋण उपलब्ध करा रही है। प्रदेश सरकार जिले में नए उद्योग स्थपित करने की मंशा से लोगों को ऋण देने के लिए आसान प्रक्रिया अपना रही है। शुरुआत में बड़ी संख्या में युवा इसके लिए आगे आए और जिला उद्योग केंद्र पहुंचकर जानकारी हासिल कर उद्योग स्थापित करने में पांच लाख के ऋण को ऑनलाइन आवेदन कराए। लेकिन युवाओं को कभी बैंकों तो ...