प्रयागराज, सितम्बर 25 -- प्रयागराज। प्रदेश सरकार युवाओं को रोजगार देने के लिए तमाम योजनाओं का संचालन कर रही है, लेकिन विभागों की कार्य प्रणाली में कोई सुधार नहीं हो सका है। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के तहत जिले में कुल 2900 आवेदन आए, जिसमें से 1665 पर अब तक निर्णय ही नहीं हो सका है। 1235 आवेदन स्वीकृत किए गए हैं, जबकि 1173 आवेदनों पर ऋण वितरित किए गए हैं। सीडीओ हर्षिका सिंह ने बैंकों की कार्यप्रणाली पर नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने अफसरों को निर्देश दिया है कि जैसे ही आवेदन आ रहे हैं, उसकी जांच कर निस्तारण किया जाए। पेंडेंसी नहीं रहनी चाहिए। बैठक में एलडीएम मणि प्रकाश मिश्र, अग्रणी बैंक के अधिकारी गौरव त्रिपाठी, भारतीय रिजर्व बैंक लखनऊ से आए एलडीओ सुधीर पांडेय, नाबार्ड के डीडीएम अनिल कुमार शर्मा मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...