नोएडा, मार्च 19 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के तहत युवाओं को कारोबार शुरू करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसके लिए युवाओं को जागरूक किया जा रहा है। ताकि अधिक से अधिक युवा योजना के तहत कारोबार शुरू करके आत्मनिर्भर बन सके। युवाओं द्वारा कारोबार शुरू होने से युवा स्वयं को आत्मनिर्भर बनेंगे ही, इसके साथ ही अन्य युवाओं को रोजगार भी दे सकेंगे। जिला उद्योग केंद्र के उपायुक्त अनिल कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत कारोबार शुरू करने का अवसर दिया जा रहा है। युवाओं को कारोबार शुरू करने के लिए पांच लाख रुपये तक का ऋण बिना गारेंटी के दिए जा रहा है। इसके साथ ही सौ फीसदी ब्याज पर सब्सिडी भी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि योजना का लाभ उठाने के लिए युवा की आयु 18 वर्ष से लेकर 40 वर्ष तक होनी चाहिए...