शाहजहांपुर, मई 15 -- मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना की समीक्षा बैठक विकास भवन सभागार में बैंकर्स के साथ आयोजित की गई। जिसमें जिलाधिकारी ने योजना के अंतर्गत ऋण के लिए भेजी गई पत्रावलियों की जांच करते हुए बैंक कोऑर्डिनेटर को निर्देश दिए कि भेजी गई पत्रावलियों को शीघ्र स्वीकृत कर प्राथमिकता के आधार पर ऋण वितरण सुनिश्चित करें।साथ ही डीएम ने ये भी कहा कि जिन पत्रावलियों को निरस्त किया जा रहा है, उनके कारण स्पष्ट रूप से दर्ज किए जाएं , साथ ही बैंक में कोई पत्रावली लंबित ना रहने के आदेश दिए। वही उनका कहना है कि पत्रावली लंबित रहती है तो दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने जोर देकर कहा कि यह योजना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल है, और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।बैठक के दौरान डे-एनआरएलएम...