फिरोजाबाद, नवम्बर 24 -- मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना की धीमी रफ्तार कमिश्नर ने नाराजगी जताई। मंडल के कई जिलों में स्कीम की प्रगति खराब होने पर अनेक बैंकों के अधिकारियों को फटकार लगाई। कमिश्नर शैलेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना को लेकर आयुक्त कार्यालय सभागार आगरा पर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में कमिश्नर द्वारा रो जगार योजना की जनपद बार गहन समीक्षा की गई। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के निर्धारित लक्ष्य का 50 प्रतिशत लक्ष्य नवंबर माह तक पूर्ण हो जाना था। जो कि आगरा और मैनपुरी जनपद में हासिल कर लिया। जब कि मथुरा 40 प्रतिशत पर सिमटा रहा। वही फिरोजाबाद जिले की प्रगति भी 50 प्रतिशत के करीब रही। रोजगार योजना की समीक्षा के दौरान मंडल के विभिन्न जिलों में अनेक बैंकों की परफॉर्मेंस खराब पाई गई। जिस पर कमिश्नर...