संभल, नवम्बर 27 -- कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया के निर्देशन व सीडीओ गोरखनाथ भट्ट की अध्यक्षता में बुधवार को मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना की समीक्षा बैठक हुई। योजना की धीमी प्रगति पर सीडीओ ने कड़ी नाराजगी जताई। साथ ही जिला समन्वयक को तत्काल सुधार लाने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार समेत एक जनपद एक उत्पाद योजना की भी समीक्षा की गई। एलडीएम और बैंक समन्वयकों को निर्देश देते हुए सीडीओ ने कहा कि योजनाओं में शत-प्रतिशत प्रगति सुनिश्चित की जाए, जिससे जनपद की रैंकिंग में सुधार हो सके। उन्होंने लाभार्थियों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं और सभी बैंकर्स को आवेदन का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर करने, लाभार्थियों को अनावश्यक रूप से परेशान न करने का निर्देश दिया। सीडीओ ने मुख्यमंत्री युवा उद्...