देवरिया, अप्रैल 10 -- देवरिया, निज संवाददाता। उपायुक्त उद्योग सतीश कुमार ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों को गति प्रदान करते हुए जनपद में अधिकतम रोजगार सृजन के उद्देश्य से "मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना" प्रारंभ की गई है। इस योजना के अंतर्गत मिशन मोड में आगामी 10 वर्षों में जनपद में 10 लाख नई सूक्ष्म इकाइयां स्थापित करने का लक्ष्य रखा गया है। प्रतिवर्ष 1 लाख नई इकाइयों की स्थापना से पूंजी निवेश को आकर्षित करने का प्रयास किया जा रहा है। योजना का लाभ उठाने की पात्रता एवं शर्तें हैं कि आवेदक जनपद का निवासी होना चाहिए तथा आयु 21 से 40 वर्ष के बीच हो। न्यूनतम शैक्षिक योग्यता कक्षा 8 उत्तीर्ण (जूनियर हाईस्कूल) निर्धारित है, जबकि इंटरमीडिएट अथवा समकक्ष योग्यता रखने वाले आवेदकों को वरीयता दी जाएगी। साथ ही, जिन ...