बस्ती, जून 28 -- बस्ती, निज संवाददाता। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना के तहत शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। डीएम रवीश गुप्ता ने अधिकारियों एवं बैंक प्रतिनिधियों को निर्देश दिया कि उद्यमियों के ऋण संबंधी आवेदनों को शीघ्रता से निस्तारित करें। उन्होंने बताया शासन की स्पष्ट मंशा है कि युवाओं को स्वरोजगार से जोड़कर उनकी आय व आर्थिक स्थिति में बेहतर सुधार लाया जाए। डीएम ने उपायुक्त उद्योग हरेन्द्र प्रताप व अग्रणी बैंक प्रबन्धक आरएन मौर्य को निर्देशित किया कि खंड विकास स्तर पर कम से कम दो उद्यमियों का चयन शीघ्रतापूर्वक कर योजना संचालन में गतिशीलता प्रदान करें। जरूरतमंद प्रत्येक युवा उद्यमी को इस योजना से लाभान्वित किया जाए। सीडीओ सार्थक अग्रवाल ने कहा कि ग्राम पंचायत स्तर पर जनपद के खाताधारकों की ई-केवाईसी, फॉर्मर रजिस्ट्री के...