देवरिया, अक्टूबर 29 -- देवरिया, निज संवाददाता। मुख्यमंत्री मॉडल कम्पोजिट विद्यालय के निर्माण के लिए शासन से स्वीकृति मिलने के बाद अब निर्माण कार्य के लिए शासन से धनराशि भी स्वीकृत हो गई है। शासन से निर्माण के लिए 50 फीसदी धनराशि से बेसिक शिक्षा विभाग के खाते में भेज दिया गया है। अब इस धनराशि को संबंधित फर्म के खाते में भेजने की तैयारी है। जिसके बाद विद्यालय का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। सलेमपुर विकास खण्ड के डुमवलिया के राजस्व ग्राम किशुन महुअवां में मुख्यमंत्री मॉडल कम्पोजिट विद्यालय का 24.78 करोड़ की लागत से निर्माण कराया जाना है। विद्यालय का निर्माण 5.18 एकड़ भूमि में कराने की तैयारी है। विद्यालय के निर्माण के लिए अगस्त माह में शासन से स्वीकृति मिलने के बाद अब निर्माण कार्य के लिए कुल लागत का 50 फीसदी धनराशि भी शासन से स्वीकृत हो गया...