हाथरस, अप्रैल 22 -- 24 करोड़ की लागत से बनेगा सीएम मॉडल कंपोजिट स्कूल। मुरसान के गांव वृद्धवारी में तैयार होगा तीन मंजिला स्कूल प्री प्राइमरी से लेकर बारहवीं तक की मिलेगी निशुल्क शिक्षा हाथरस, संवाददाता। गरीब परिवार के बच्चों को बेहतर पढ़ाई का माहौल निशुल्क मिल सके। इसके लिए शासन की ओर से प्रयास किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री मॉडल कंपोजिट स्कूल मुरसान के गांव वृद्धवारी में खोला जाएगा। कार्यदायी संस्था की ओर से निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। डेढ़ साल में कार्यदायी संस्था को निर्माण कार्य पूरा करके देना होगा। गरीब बच्चों को मिलेगी बेहतर शिक्षा गांव में रहने वाले बच्चे बेहतर शिक्षा से वंचित रह जाते है। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गांवों में विद्यालय खोले जाने के निर्देश जारी किए। मुख्यमंत्री मॉडल कंपोजिट स्कूल में प्री-प्राइमरी ...