सीतापुर, नवम्बर 21 -- सीतापुर, संवाददाता। मुख्यमंत्री मॉडल कंपोजिट स्कूलों के निर्माण की कवायद तेज हो चली है। शासन के द्वारा हाल ही में सूबे के सभी जिलों में बन रहे सीएम मॉडल कंपोजिट स्कूलों के निर्माण में तेजी लाने को कहा गया। जिसका असर सीतापुर में भी देखने को मिल रहा है। परसेंडी ब्लॉक के खजुरिया गांव में बन रहे मुख्यमंत्री मॉडल कंपोजिट स्कूल के निर्माण की गति तेज हो चली है। वहीं सिधौली में दूसरे स्कूल के लिए उचित जमीन खोजी जा रही थी। जो कि विभाग को मिल चुकी है। गौरतलब बात है कि शासन के द्वारा मुख्यमंत्री मॉडल कंपोजिट स्कूल के निर्माण को जल्द से जल्द पूरा कराने के निर्देश बेसिक शिक्षा अधिकारी को दिए गए हैं। जिसको लेकर बीएसए ने समीक्षा बैठक की। बैठक में जिला समन्वयक निर्माण विकास कुमार ने बताया खजुरिया में बन रहे स्कूल का कार्य लगभग 25 प्...