देवघर, जुलाई 18 -- देवघर। जिला शिक्षा पदाधिकारी देवघर बिनोद कुमार द्वारा देवघर पब्लिक स्कूल देवघर, एसएलपी उच्च विद्यापीठ पागलबाबा जसीडीह और दीनबंधु मध्य विद्यालय देवघर के प्राचार्य/प्रभारी प्रधानाध्यापक को मुख्यमंत्री मेधा छात्रवृति परीक्षा योजना (सीएमएमएसएस)2025 स्थल में परिवर्तन के संबंध में पत्र जारी किया गया है। प्राचार्य/प्रभारी प्रधानाध्यापक को दिए गए पत्र में यह जिक्र है कि विश्व प्रसिद्ध राजकीय श्रावणी मेला 2025 दिनांक 11 जुलाई 2025 से प्रारंभ है। इसके लिए जिला प्रशासन देवघर द्वारा पूर्व निर्धारित परीक्षा केंद्र जीएस उच्च विद्यालय देवघर, आरएल सर्राफ उच्च विद्यालय देवघर एवं उत्क्रमित उच्च विद्यालय उर्दू मकतब देवघर को अधिगृहित करते हुए पुलिस बल का ठहराव कराया जा चुका है। इस संदर्भ में परीक्षा केंद्र बदलने का प्रस्ताव सचिव झारखंड अधि...