देहरादून, सितम्बर 16 -- मुख्यमंत्री मेधावी छात्रवृत्ति परीक्षा को एक बार फिर स्थगित करना पड़ा है। यह परीक्षा मंगलवार को राज्य के तीन सौ से ज्यादा केंद्रों पर होनी थी, लेकिन भारी बारिश के चलते इसे ऐन मौके पर स्थगित कर दिया गया, क्योंकि कई जिलों में स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया था। यह परीक्षा अगस्त माह में भारी बारिश के अलर्ट के चलते पहले की भी एक बार स्थगित की जा चुकी है। इधर, परीक्षा को करवाने के लिए इस बार प्राइमरी के शिक्षकों की ड्यूटी भी लगाई गई थी, क्योंकि माध्यमिक शिक्षक आंदोलन के चलते पढ़ाई के अलावा अन्य कोई कार्य नहीं कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...