चमोली, नवम्बर 19 -- चमोली जिले के सबसे बड़े महाविद्यालय गोपेश्वर में मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा मेधावी छात्रवृत्ति योजना के लिए छात्रों का आवेदन तेजी से बढ़ रहा है। डॉ. दिनेश सती ने बताया कि 12वीं में 80 प्रतिशत तथा स्नातक-स्नातकोत्तर में 60 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों को 3,000, 2,000 और 1,500 रुपये प्रतिमाह की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। वर्ष 2025 में टॉप तीन में स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को एकमुश्त छात्रवृत्ति दी जाएगी। बताया कि योजना के लिए अब तक 125 से अधिक आवेदन हो चुके हैं। योग्य छात्र 30 नवंबर तक समर्थ पोर्टल पर आवेदन कर हार्डकॉपी कार्यालय में जमा कर सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...