रुद्रपुर, सितम्बर 16 -- रुद्रपुर। मुख्यमंत्री मेधावी छात्रवृत्ति प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत मंगलवार को प्रस्तावित परीक्षा को दैवीय आपदा के चलते स्थगित कर दिया गया है। जिलेभर में इस परीक्षा के लिए 15 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, जहां कुल 5,732 परीक्षार्थियों ने पंजीकरण कराया था। शिक्षा विभाग द्वारा सभी परीक्षा केंद्रों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी स्थिति में ओएमआर सीट एवं प्रश्नपत्र न खोले जाएं। परीक्षा की अगली तिथि जल्द ही घोषित की जाएगी। दरअसल गढ़वाल और कुमाऊं मंडलों के कई जिलों में भारी बारिश और आपदा के चलते अवकाश घोषित किया था। जिला शिक्षा अधिकारी हरेन्द्र कुमार मिश्रा ने बताया कि शिक्षा विभाग की ओर से सभी परीक्षा केंद्रों के केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देश जारी किए गए हैं कि परीक्षा से जुड़ी सामग्री, विशेष रूप से ओएमआर शीट्स ...