देहरादून, अगस्त 11 -- उत्तराखंड में भारी बारिश को देखते हुए आज होने वाली मुख्यमंत्री मेधावी छात्रवृत्ति की परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। राज्यभर में 347 स्कूलों में छात्रवृत्ति परीक्षा होनी थी। परीक्षा की अगली तिथि बाद में घोषित की जाएगी। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के अपर निदेशक पदमेंद्र सकलानी ने बताया कि जूनियर और माध्यमिक स्तर पर मुख्यमंत्री मेधावी छात्र प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना के लिए आज मंगलवार को राज्यभर में परीक्षा होनी थी। विभाग की ओर से इसकी तैयारी भी कर ली गई थी। इस बीच मौसम विभाग ने आज मंगलवार के लिए भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसे देखते हुए परीक्षा फिलहाल स्थगित कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...