पिथौरागढ़, सितम्बर 10 -- पिथौरागढ़, संवाददाता। तीन सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे शिक्षक अब छात्र-छात्राओं को पढ़ाने के अलावा अन्य कार्यों का बहिष्कार करेंगे। 16 सितंबर को आयोजित होने वाली मुख्यमंत्री मेधावी छात्रवृत्ति परीक्षा का शिक्षक बहिष्कार करेंगे। शिक्षक वर्तमान में चल रही विद्यालय स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता को ही संपन्न कराएंगे। राजकीय शिक्षक संघ से जुड़े शिक्षक अब शिक्षण कार्य के अलावा अन्य कार्यों का बहिष्कार करेंगे। तीन सूत्रीय मांग शत प्रतिशत पदोन्नति करने, स्थानांतरण की प्रकिया शुरू करने व प्रधानाचार्य के पदों को सीधी भर्ती से भरने का शिक्षक विरोध कर रहे हैं। वर्तमान में चल रही विद्यालय स्तरीय क्रीडा प्रतियोगिता को संपन्न कराने में शिक्षक सहयोग करेंगे। अगले सप्ताह आयोजित होने वाली मुख्यमंत्री मेधावी छात्रवृत्ति परीक्षा ...