कोडरमा, जुलाई 21 -- कोडरमा, हिंदुस्तान प्रतिनिधि। मुख्यमंत्री मेघा छात्रवृत्ति परीक्षा रविवार को कोडरमा जिले में शांतिपूर्वक संपन्न हुई। परीक्षा के लिए जिले में दो केंद्र बनाए गए थे - प्लस टू हाई स्कूल कोडरमा और परियोजना बालिका उच्च विद्यालय कोडरमा। जिले में कुल 694 परीक्षार्थियों में से 495 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए, जबकि 199 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा के दौरान किसी भी परीक्षार्थी को कदाचार के आरोप में निष्कासित नहीं किया गया। परीक्षा में सफल होने वाले परीक्षार्थियों को राज्य सरकार द्वारा छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...