लखनऊ, मई 29 -- लखनऊ, संवाददाता। उत्तराखंड महापरिषद के महासचिव भरत सिंह बिष्ट व बुंदेलखंड महापरिषद के अध्यक्ष डॉ प्रवीण सिंह जादौन ने गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की। दोनों प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री को उनके कुशल निर्णयों और बेहतर नेतृत्व के लिए बधाई। भरत सिंह बिष्ठ ने मुख्यमंत्री को उत्तराखंड महापरिषद द्वारा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस, सांस्कृतिक कार्यक्रमों आदि अभियानों के बारे में जानकारी दी और मार्गदर्शन व आशीर्वाद भी मांगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...