लखनऊ, जून 10 -- -स्वामी ज्ञान भिक्षुक दास की 65वीं पुण्यतिथि व सतगुरु समन दास महाराज की स्मृति में होगा आयोजन -बुधवार को मुजफ्फरनगर के दौरे पर रहेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ -शुक्रतीर्थ धाम के विकास को संकल्पित योगी सरकार के नेतृत्व में चल रहे अनेक विकास कार्य लखनऊ, विशेष संवाददाता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को मुजफ्फरनगर के दौरे पर रहेंगे। मुख्यमंत्री स्वामी ज्ञान भिक्षुक दास की 65वीं पुण्यतिथि और सतगुरु समनदास महाराज की स्मृति में होने वाले विशाल संत समागम व सत्संग में शिरकत करेंगे। यह आयोजन संत शिरोमणि सतगुरु रविदास सतगुरु समनदास आश्रम सतगुरु गद्दी शुक्रतीर्थ मुजफ्फरनगर में होगा। आयोजन की समस्त तैयारियां पूर्ण आयोजक महाराज गोवर्धन दास ने बताया कि स्वामी ज्ञान भिक्षुक दास की 65वीं पुण्यतिथि पर सत्संग समागम का आयोजन किया गया है...