कौशाम्बी, मई 5 -- उत्तर प्रदेश माटीकला बोर्ड द्वारा संचालित मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना के तहत जिले के ग्रामीण/नगरीय लोगों को सरकार ऋण मुहैया करा रही है। जानकारी देते हुए जिला ग्रामोद्योग अधिकारी ने बताया कि कुम्हारी कला माटी शिल्पकला का कार्य कर रहे कुम्हार जाति के व्यक्िजो योजना अन्तर्गत ऋण प्राप्त करने के इच्छुक हैं उन्हें 10.00 लाख तक का ऋण बैंक के माध्यम से उपलब्ध कराने हेतु आवेदन पत्र प्राप्त किये जा रहे है। पूंजीगत ऋण पर 25 प्रतिशत मार्जिनमनी (सब्सिडी) लाभार्थियों को अनुदान के रूप में दी जायेगी। इच्छुक अभ्यर्थी माटीकला की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...