मधुबनी, सितम्बर 7 -- मधुबनी, नगर संवाददाता। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के अंतर्गत महिलाओं के आवेदन प्राप्त करने की प्रक्रिया की शुरुआत करने का शुभारंभ किया। नगर क्षेत्र की महिलाओं के लिए ऑनलाइन पोर्टल तथा 250 वाहनों के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम की भी शुरुआत होगी। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण डीआरडीए स्थित सभागार में आयोजित कार्यक्रम में किया गया। कार्यक्रम में डीएम आनंद शर्मा सहित कई वरीय अधिकारी एवं काफी संख्या में जीविका दीदियां एवं महिलाएं उपस्थित थीं। डीएम आनंद शर्मा ने मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि योजना का उद्देश्य महिलाओं को स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराकर उन्हें न केवल आर्थिक रूप से स्वालंबन बनाना है बल्कि समाज में उनकी भागीदारी भी सुनिश्चित करनी है। डीएम ने कह...