बांका, सितम्बर 22 -- शंभूगंज (बांका), एक संवाददाता। शंभूगंज के हाईस्कूल परिसर में रविवार को अमरपुर विधानसभा का एनडीए कार्यकर्ताओं का महासम्मेलन हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि ग्रामीण कार्य मंत्री श्रवण कुमार, स्थानीय विधायक सह भवन निर्माण मंत्री जयंत राज, अररिया सांसद प्रदीप कुमार सिंह, पूर्व सांसद कहकशां प्रवीण, बांका विधायक राम नारायण मंडल, बेलहर विधायक मनोज यादव, तारापुर विधायक राजीव कुमार सिंह, धोरैया के पूर्व विधायक मनीष कुमार सहित अन्य एनडीए नेताओं ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। मुख्य अतिथि श्रवण कुमार ने विपक्ष पर प्रहार करते हुए बताया कि 2005 के पहले का बिहार और आज के बिहार में जमीन - आसमान का फर्क है। उन्होंने बीबीसी लंदन का जिक्र करते हुए कहा कि राजद का नाम लिए वगैर तीन पुरस्कारों से नवाजा था। जिसमें अपहरण उद्योग, घोटाला और जंगलराज क...