बेगुसराय, सितम्बर 7 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक और ठोस कदम उठाते हुए रविवार को मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन कारगिल विजय सभागार में किया गया। जीविका द्वारा आयोजित कार्यक्रम में दर्जनों दीदियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ उपविकास आयुक्त प्रवीण कुमार, नगर आयुक्त सोमेश बहादुर माथुर, जिला परियोजना प्रबंधक अविनाश कुमार व जीविका दीदियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार ने कहा कि यह पहल योजना महिलाओं के लिए एक मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने कहा कि लंबे समय से महिलाएं घरेलू कार्यों तक ही सीमित रही हैं। लेकिन अब समय बदल रहा है। सरकार चाहती है कि महिलाएं भी व्यापार, उद्योग...