सहरसा, सितम्बर 21 -- सहरसा, निज संवाददाता। मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के प्रचार-प्रसार के लिए प्रखंड क्षेत्रों के लिए निकली गाड़ी को जीविका डीपीएम श्लोक कुमार ने शनिवार को रवाना किया। मौके पर उन्होंने कहा कि जिले के सभी 10 प्रखंडों में एक-एक प्रचार वाहन को अगले 06 दिनों तक गांव-गांव भेजा जा रहा है।प्रचार वाहन लाउडस्पीकर और प्रचार सामग्री के माध्यम से महिलाओं को योजना की जानकारी देगी और उन्हें स्वरोजगार से जुड़ने के लिए मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना हेतु प्रेरित करेगी। मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त और आत्मनिर्भर बनाना है। इस योजना के तहत प्रत्येक पात्र परिवार से एक महिला को स्वरोजगार से जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। योजना से जुड़कर महिलाएँ न केवल रोजगार सृजन करेंगी बल्कि परिवा...