सीतामढ़ी, सितम्बर 9 -- सीतामढ़ी। महिलाओं को रोजगार से जोड़ने और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में राज्य सरकार द्वारा शुरु की गई महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना को लेकर सोमवार को नगर निगम सभागार में बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता नगर आयुक्त डॉ.गजेन्द्र प्रसाद सिंह ने की। इस योजना के तहत राज्य की महिलाओं को दस हजार रुपए की वित्तीय सहायता प्रथम किस्त के रूप में सीधे उनके आधार लिंक बैंक खाते में भेजी जाएगी। योजना का उद्देश्य महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ना और स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है। बैठक में नगर आयुक्त ने कार्यक्रम की रुपरेखा और अब तक की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि इस योजना का लाभ हर घर से कम से कम एक महिला तक अवश्य पहुँचे। इसके लिए डोर-टू-डोर प्रचार-...