भागलपुर, सितम्बर 9 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत शहरी क्षेत्रों में कमजोर वर्ग की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की तैयारी चल रही है। इसी को लेकर नगर निगम सभागार में जीविका के डीपीएम ने एरिया लेवल फेडरेशन (एएलओ) के साथ एक बैठक सह कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में एएलओ को योजना के दिशानिर्देशों की जानकारी दी गई और यह बताया गया कि स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं का आवेदन कैसे भरा जाएगा। 10 सितंबर से इस योजना के लिए पोर्टल खुल जाएगा। इसके प्रचार-प्रसार के लिए 10 सितंबर को चार प्रचार वाहन रवाना किए जाएंगे और नगर निगम कार्यालय में एक हेल्प डेस्क भी स्थापित किया जाएगा। इस योजना में, पहले से ही स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...