किशनगंज, सितम्बर 11 -- किशनगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के लिए अब तक एक लाख आवेदन जमा किये गये हैं। इसको लेकर महिलाओं में काफी उत्सुकता देखी जा रही है। सुबह से ही महिलाएं अपने ग्राम संगठन में इकट्ठा होकर आवेदन भर रही हैं। इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन की प्रक्रिया नि:शुल्क है। किशनगंज जिला में जीविका महिला ग्राम संगठन में आवेदन लिया जा रहा है। बुधवार को जिला पदाधिकारी विशाल राज ने कोचाधामन प्रखंड के क्रांति जीविका महिला ग्राम संगठन में मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत, आवेदन भरने की प्रक्रिया का जायजा लिया। निरीक्षण उपरांत उन्होंने जीविका कर्मियों और कैडरों को कुशलतापूर्वक, ससमय कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। उन्होंने ग्राम संगठन की जीविका दीदियों को संबोधित करते हुए उन्हें किसी भी प्रकार की समस्या...