किशनगंज, सितम्बर 27 -- किशनगंज। वरीय संवाददाता मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत लाभार्थी के खाते में राशि भेजी गई। वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाभार्थी के खाते में राशि अंतरण प्रक्रिया कि शुरुआत की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी उपस्थित थे। शुक्रवार को अशोक सम्राट भवन, किशनगंज में आयोजित कार्यक्रम में महिलाओं ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से भाग लिया। इस मौके पर उपस्थित जिला पदाधिकारी विशाल राज ने बताया कि प्रत्येक परिवार के एक महिला सदस्य को मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना का लाभ दिया जा रहा है। शुरुआत में दस हजार रुपये की राशि प्रत्येक लाभार्थी के बैंक खाते में अंतरण किया जा रहा है। रोजगार शुरू करने और आकलन उपरांत आवश्यकता अनुसार दो लाख रुपए तक की अतिरिक्त सहायता दी जाएगी। महिलाएं इस योजन...