लखीसराय, नवम्बर 27 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। जीविका, ग्रामीण विकास विभाग, बिहार सरकार के तत्वाधान में आगामी 28 नवंबर 2025 को मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत राज्यभर की 10 लाख महिलाओं के खातों में 10-10 हजार रुपए की राशि का प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (डीबीटी) किया जाएगा। इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया जाएगा। इस योजना से लखीसराय जिले की स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) से जुड़ी महिलाएं भी लाभान्वित होंगी। कार्यक्रम में जिला से लेकर प्रखंड, ग्राम संगठन एवं संकुल संघ स्तर की लाभुक महिलाओं की सहभागिता सुनिश्चित की गई है। जिला मुख्यालय स्थित समाहरणालय परिसर के मंत्रणा कक्ष में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र समेत अन्य वरीय अधिकारियों की उपस्थिति रहेगी।

हि...